सवाल यह है कि क्या सच को आप खोजते हो ?
सवाल ये नहीं की आप क्या मानते हो,
सवाल यह है कि कुछ मान लेने से पहेले क्या आप उसे जाचंते हो?
सवाल ये नहीं की बस आप क्या करते हो ,
सवाल यह है कि आप वो सब क्यों करते हो? कैसे करते हो?
सवाल ये नहीं के आपने कितना ज्ञान विचार किया है,
सवाल यह है कि आपने उस ज्ञान विचार का कितना स्वीकार
किया है ?
सवाल सिर्फ ये नहीं के आप ने कितना ज्ञान स्वीकार किया है,
सवाल यह है कि आपने उस ज्ञान विचार के मुताबिक
क्या जीवन जिया है ?
व्यवहार किया है ?
खुद के जीवन को उस ज्ञान का आधार दिया है?
( Image from google )